Varun Chakravarthy Wikipedia Biography net worth & IPL Price know more [hindi]

वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय | varun chakravarthy vinod Wikipedia biography in Hindi

वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, विकिपीडिया इन हिंदी, आईपीएल 2023, क्रिकेटर, शिक्षा, शूटिंग, पत्नी, उम्र, परिवार फैमिली, न्यूज आंकड़े, आईपीएल सैलरी, करियर, Ranji Team नेटवर्थ इनकम, जाति धर्म, एड्रेस, हिस्ट्री, अबाउट, लाइफ स्टोरी [varun chakravarthy vinod Wikipedia biography in Hindi] (Cricketer, Age, Birthplace, Wife, Family, Stats, Bowling, IPL Team 2023, IPL 2023 Price, IPL Salary, IPL Career, Current Team, Cricket Career, Ranji Team, Height, Weight, Instagram, Twitter, Facebook, Father, Education , Net worth, Income, Caste, Religion, House Address, History, Life Story, dates joined) आदि के बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से आगे जानेंगे।

Table of Contents

Table of Contents

Varun chakravarthy Cricketer (वरुण चक्रवर्ती कौन है)

वरुण चक्रवर्ती एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है जिनका पूरा नाम वरुण चक्रवर्ती विनोद है। वरुण तमिलनाडु के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में और केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल (इंडियन परीमियर लीग) में खेलते है। वरुण चक्रवर्ती एक लेग स्पिन गेंदबाज है जिसकी चर्चा हमेशा मीडिया के माध्यम से देखने को जानने को मिलती है।  वरुण ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जुलाई 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण (debut) किया था। 

Varun chakravarthy biography in Hindi, [about varun chakravarthy cricketer]

नाम (Name)वरुण चक्रवर्ती Varun Chakravarthy
पूरा नाम (Full Name)वरुण चक्रवर्ती विनोद(Varun Chakravarthy Vinod)
जन्म (Date Of Birth)29 अगस्त 1991
जन्म स्थान (Birth Place)कर्नाटक, कुम्ता, वनल्ली
गृहनगर (Home Town)बीदर, कर्नाटक
उम्र (Age)31 वर्ष
पेशा (Profession)क्रिकेटर
भूमिका (Role)बॉलर, ऑल राउंडर
गेंदबाजी (Bowling)दाएं हाथ से लेग ब्रेक
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ से
हाइट (Height)5 फिट, 9 इंच
वजन (Weight)69 KG
घरेलू टीम (Domestic Team)तमिलनाडु
अन्य टीमें (Other Teams)भारत, कराईकुडी कलई, किंग्स इलेवन पंजाबकोलकाता नाइट राइडर्स, सीचेम मदुरै पैंथर्स,तमिलनाडु
आईपीएल टीम 2023 (IPL Team 2023)कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल मूल्य 2023 (IPL Price 2023)12 करोड़
जर्सी नंबर (Jersey Number)# 29
कोच (Coach)पीटर फर्नांडीज
स्कूल (School)चेन्नई में केंद्रीय विद्यालय सीएलआरआईसेंट पैट्रिक एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल
कॉलेज (College)एसआरएम यूनिवर्सिटी
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)आर्किटेक्चर में स्नातक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
विवाह तिथि (Marriage Date)11 दिसंबर 2020
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
[about varun chakravarthy cricketer]

पिता (Father’s Name)सी. वी विनोद चक्रवर्ती
माता (Mother’s Name)मालिनी चक्रवर्ती
बहन (Sister)वंदिता चक्रवर्ती
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
वाइफ (Wife)नेहा खेडेकर
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)नेहा खेडेकर
About varun chakravarthy cricketer

वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय- प्रारंभिक जीवन (Early life story of varun chakravarthy in Hindi)

क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती का जन्म 29 अगस्त 1991 में भारत के कर्नाटक राज्य के कुम्ता के पास वनल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम सी वी विनोद चक्रवर्ती और माता का नाम मालिनी चक्रवर्ती है। इनकी एक बाहें भी है जिसका नाम वंदिता चक्रवर्ती है।

शिक्षा की बात करे तो इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय सीएलआरआई, चेन्नई से पूरी की और उसके बाद st. Patrick’s Anglo Indian higher secondary School से बारहवी की पढ़ाई पूरी की। इस स्कूल से ही वे क्रिकेट खेलना शुरू किए थे। बारहवी पास करने के बाद आर्किटेक्चर में बैचलर्स की डिग्री, एसआरएम यूनिवर्सिटी से पूरी कि। 

जिसके बाद वे किसी कंपनी में बतौर आर्किटेक्ट नौकरी करने लगे। लेकिन उन्होंने ये नौकरी 25 वर्ष की आयु में छोड़ दी थी। क्योंकि उनको अपना कैरियर क्रिकेट में बनना था और इस तरह वे प्रोफेशनली क्रिकेट खेलने लगे।

Girlfriend and wife Neha khedekar, 11 दिसंबर 2020 को अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर के साथ चेन्नई में ही शादी कर ली।

वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय- क्रिकेट कैरियर | Varun Chakravarthy Cricket Career

 Varun Chakravarthy
  • वरुण चक्रवर्ती ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 20 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्राफी 2018-19, में तमिलनाडु के लिए लिस्ट ए खेलकर की थी।
  • विजय हजारे ट्राफी 2018-19 में तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इन्होंने नौ मैचों में कुल 22 विकेट लिए थे।
  • वरुण चक्रवर्ती 12 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी 2018-19, में तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया।
  • वरुण चक्रवर्ती को 2018 दिसंबर में, किंग्स इलेवन पंजाब (kings Xl Punjab) के ने इंडियन परीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के खिलाड़ी नीलामी में 8.4 करोड़ की कीमत पर खरीदा था।
  • इन्होंने 27 मार्च 2019 को टीम के लिए t 20 डेब्यू किया।
  • वरुण चक्रवर्ती का पहला ओवर 25 रन के लिए गया था, जो आईपीएल में डेब्यू पर किसी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन दिए गए थे।
  • जिसके कारण वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2020 आईपीएल के लिए नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया था।
  • आईपीएल 2020 के नीलामी के पहले ही केकेआर कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदा गया था।
  • अबू धाबी में दिल्ली की राजधानी के खिलाफ 24 अक्टूबर 2020 को, 20 रन पर 5 विकेट लिया था और इस प्रकार यह इनका पहला पांच विकेट था।
  • इस प्रकार 2020 आईपीएल टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
  • अक्टूबर 2020 में australia के खिलाफ सीरीज के लिए उनका नाम भारत के टी ट्वेंटी 20-20 अंतर्राष्ट्रीय (टी 20 ई) टीम में दर्ज किया गया।
  • लेकिन 9 नवंबर 2020 को चोट लग जाने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
  • फ़रवरी 2021 में वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की T-20I (अंतरास्ट्रीय टी 20) टीम में नामित किया गया।
  • 2021 जून में, वरुण को श्रीलंका के खिलाफ उनकी श्रृंखला के लिए भारत की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और t20I team में नामित किया गया।
  • वरुण चक्रवर्ती ने 25 जुलाई 2021 को दासून शनाका का विकेट लेकर श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना t 20 ई पदार्पण किया।

Source: Wikipedia

वरुण चक्रवर्ती क्रिकेट डेब्यू (varun chakravarthy cricket debut)

1st class Debut12 नवंबर 2018 हैदराबाद बनाम तमिलनाडु
List a Debut20 सितंबर 2018 तमिलनाडु बनाम गुजरात
आईपीएल डेब्यू (IPL Debut)27 मार्च 2019, केकेआर बनाम किंग्स XI ( कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब)
T20 debut27 March 2019
T20I debut25 July 2021

वरुण चक्रवर्ती के क्रिकेट आंकड़े क्या कहते हैं जाने (varun Chakravarthy cricket stats)

फॉर्मेटमैचविकेटऔसत
टेस्ट
वनडे
T20I6266.00
फर्स्ट क्लास11105.0
लिस्ट ए92216.68
IPL49526.25
varun Chakravarthy cricket stats

Varun chakravarthy IPL Team and price [2019-2023]

वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल में किस साल किस टीम की तरफ से खेलना पड़ा और उसके लिए उन्हें कितने रुपए मिले? उन सभी सवालों का जवाब आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।

वर्षटीमप्राइस
2019किंग्स इलेवन पंजाब8.4 करोड़
2020कोलकाता नाइट राइडर्स4 करोड़
2021कोलकाता नाइट राइडर्स4 करोड़
2022कोलकाता नाइट राइडर्स8 करोड़
2023कोलकाता नाइट राइडर्स12 करोड़
Varun chakravarthy IPL Team and price

वरुण चक्रवर्ती की कुल संपत्ति (Varun chakravarthy net worth)

ऊपर हमने टेबल के माध्यम से बताया है कि वरुण चक्रवर्ती को सिर्फ आईपीएल से कितना पैसा मिला है। इसके अलावा उन्हें कंपनी की तरफ से स्पॉन्सरशिप भी मिलता है जिससे वे प्रति माह तगड़ी कमाई करते है। लेकिन कुछ स्रोतों के माध्यम से सरल भाषा में समझते है कि वरुण चक्रवर्ती का नेट वर्थ क्या है।

3मिलियन usa डॉलर इन इंडियन rupee, 23 crores लगभग। मंथली इनकम 30-45 लाख। सालाना 5 करोड़ के आसपास इनकी कमाई है।

वरुण चक्रवर्ती सोशल मीडिया अकाउंट्स

ट्विटर

फेसबुक

Instagram

varun chakravarthy cricketer photo

FAQs:

वरुण चक्रवर्ती कौन सा स्पिनर है?

वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर कहते है और इस समय वे लेग स्पिन गेंदबाजी पर कार्य कर रहे है। इनको घातक गेदबाजों में से एक माना जाता है।

वरुण चक्रवर्ती ने क्या अध्ययन किया था?

वरुण चक्रवर्ती ने स्कूली पढ़ाई चेन्नई के केंद्रीय विद्यालय में और बारहवी की पढ़ाई सेंट पैट्रिक एंग्लो इंडियन हायर सेकंडरी स्कूल से की थी। जिसके बाद वे srm यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री ली जिसके बाद वे एक कंपनी में आर्किटेक्चर की नौकरी शुरू की थी।

वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर क्यों कहा जाता है?

वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर इस लिए कहा जाता है क्योंकि एक बार खेलते समय इनको चोट लग गई थी जिसके बाद से ये लेग स्पिन गेंदबाजी करने लगे और जिसके इन्हे मिस्ट्री स्पिनर कहा जाने लगा।

मिस्ट्री बॉलर क्या होता हैं?

ऐसा बॉलर जो अपने गेंदबाजी को कई तरीके से उच्च योग्यता के साथ अपने सामने वाले प्रतिद्वंदी अथवा विपक्षी को रहस्यमय तरीके से धोखा देते हुए खेल से बाहर कर दे अर्थात् आऊट कर से वह मिस्ट्री बॉलर होता है। वास्तव में ऐसे खिलाड़ी बहुत काम ही देखने को मिलते है लेकिन वरुण चक्रवर्ती एक उभरते हुए मिस्ट्री बॉलर है।

वरुण चक्रवर्ती किस क्रिकेट अकादमी में खेलते थे?

करोंबेस्ट क्रिकेट क्लब के लिए एक माध्यम गति के गेंदबाज के रूप में 2015 से क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

वरुण चक्रवर्ती किस उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किए थे?

13 साल की उम्र से खेलना शुरू किया था।

Know More..

varun chakravarthy current teamsKKR
varun chakravarthy qualificationआर्किटेक्चर में स्नातक
story of varun chakravarthyRead Here
varun chakravarthy age32

साइबर क्राइम क्या है (cyber crime helpline no cg) जाने इससे बचने के उपाय

औकात में रहकर, यादव को काबू में कैसे करे?
google news logo

Leave a Comment