Hanuman jayanti | हनुमान जयंती को हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इसबार महाबली हनुमान जी की जयंती 23 अप्रैल, 2024 मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। जाने पूजा कि विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में।
Hanuman Jayanti | when is hanuman Jayanti | Hanuman Jayanti 2024 | Hanuman Jayanti date | hanuman Jayanti shubh mohrat | Hanuman Jayanti celebrations | Hanuman Jayanti 2024 timings
चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन, पवन पुत्र हनुमान जी की जयंती | Hanuman jayanti | हनुमान जयंती अर्थात् बजरंग बली का जन्मदिन मनाया जाता है। इस साल 2024 में हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी। हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन मंगलवार को हुआ था। पौराणिक कथाओं के अनुसार Hanuman jayanti |
हनुमान जयंती हनुमान जी को रुद्रावतार कहा जाता है अतः ये भगवान शिव का अवतार माने जाते है। इसी कारण से सप्ताह के मंगलवार का दिन महाबली हनुमान जी का विशेष दिन माना जाता है और इस दिन हनुमान जी का व्रत करने और उनकी पूजा सच्चे में से और नियम के साथ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
भक्त जन Hanuman jayanti | हनुमान जयंती के दिन व्रत व उपवास करते है और पूजा संपन्न करके उपवास को तोड़ते है। हनुमान जयंती के त्योहार पर भारत के सभी देशों में हनुमान जी के मंदिरों में पूजा अनुष्ठानों का कार्यक्रम किया जाता है और भव्य भंडारे लिए जाते है। इस दिन भक्त पूजा पाठ करके हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण करते है और सुखी रहने की कामना करते हैं।
आइए जानते हैं Hanuman jayanti | हनुमान जयंती का महत्व और विशेषताएं, घर में कैसे करें पूजा और कब करना श्रेष्ठ है शुभ मुहूर्त क्या है से संबंधित सारी जानकारी।
Hanuman Jayanti date [हनुमान जयंती]
पंचांग के भविष्यवाणी के अनुसार Hanuman jayanti | हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी। वास्तविक रूप से, चैत्र की पूर्णिमा 23 अप्रैल को सुबह के 3 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और 24 अप्रैल को 05 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। अतः उदया तिथि मान्यता के अनुसार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को ही मनाई जाएगी और इस दिन व्रत रखकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की जाएगी।
Hanuman Jayanti time of celebration:
हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त 23 अप्रैल को सुबह 03 बजकर 25 मिनट से 05 बजकर 18 मिनट के बीच हनुमान जयंती पूजन का शुभ मुहूर्त है।
Hanuman Jayanti puja vidhi:
Hanuman jayanti | हनुमान जयंती की पूजा करने के लिए बजरंगबली को कोई भी सुगंधित लाल पुष्प व माला, सिंदूर, अक्षत, पान का पत्ता, मोतीचूर के लड्डू व फल, लाल लंगोट और तुलसी के पत्ते, गंगा जल के साथ चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करे। हनुमानजी की आरती को दोहराए।
हनुमानजी को मोतीचूर वाले लड्डू, हलवा पूरी और केले का भोग लगाएं। हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करे। शास्त्रों में सुंदरकांड व बजरंग बाण का पाठ करने का भी विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और सभी प्रकार की बुरी ऊर्जाएं समाप्त हो जाती हैं और हनुमान जी अपने भक्तों की मनोकामाएं पूरी करते हैं।
हनुमान जयंती पूजा की सामग्री (Hanuman Jayanti Puja Samagri)
पूजा की चौकी, लाल कपड़ा, लाल लंगोट, पंचामृत, जल कलश, जनेऊ, सिंदूर, चमेली का तेल, गंगाजल, चांदी/सोने का वर्क, अक्षत, चंदन तिलक के लिए, सुगंधित फूलों की माला, इत्र, भुने हुए चने, देसी गुड़, नारियल, केला, पान का पत्ता, दीपक, धूप, अगरबत्ती, कपूर, सरसो का तेल, गौ घी, तुलसी पत्र इत्यादि।
महाबली हनुमान जी की पूजा में सिंदूर, गुड़, चना और दीपक अति आवश्यक है. मान्यता है कि इन चार चीजों के बिना बजरंगबली हनुमान जी की पूजा संपन्न नहीं मानी जाती है।
Aarti ke Niyam
और पढ़े 👉 आरती संग्रह
💠 गणेश जी की आरती | 💠 लक्ष्मी जी की आरती |
💠 दुर्गा जी की आरती | 💠 हनुमान जी की आरती |
💠 शिव जी की आरती | 💠 संतोषी माता जी की आरती |