Online ko Hindi mein kya kahate Hain के इस लेख में आप जानने वाले है “ऑनलाइन” के बारे में। ऑनलाइन एक इंग्लिश शब्द है जिसको हिंदी में इंटरनेट पर सक्रिय रहना कहते है। ऑनलाइन शब्द को इंटरनेट की दुनिया में हर कोई जानता है लेकिन इसका सही अर्थ किसी को भी ज्ञात नहीं। ऐसा कह सकते है कि इंटरनेट पर जो भी कार्य किया जाता है वह ऑनलाइन रह कर है किया जाता है।
ऑनलाइन का संबंध पूर्ण रूप से इंटरनेट से है। क्योंकि जब हमे इंटरनेट का उपयोग करना होता है या इंटरनेट का उपयोग करते है तो बगैर ऑनलाइन कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता है। जब से इंटरनेट का उपयोग शुरू हुआ है तब से ऑनलाइन शब्द का प्रयोग भी प्रारम्भ हुआ है। इसको हम ऐसे समझते है, जैसे यदि आपको किसी से संपर्क करना है तो इंटरनेट सबसे आसान माध्यम माना गया है क्योंकि आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक्टिव है और सोशल मीडिया तभी काम करता है जब इंटरनेट होगा।
इंटरनेट पर सोशल मीडिया साइट अथवा अन्य वेबसाइट सुचारू रूप से तभी कार्य करते है जब यूजर्स इंटरनेट की सहायता से उसपर सक्रिय रहते है अर्थात् ऑनलाइन रहते है। फेसबुक इंस्टाग्राम अथवा अन्य सोशल मीडिया साइट पर अथवा अन्य वेबसाइट पर इंटरनेट की सहायता से स्वयं को सक्रिय रखना ही ऑनलाइन कहलाता है। चलिए थोड़ा और विस्तार से जानते है Online ko Hindi mein kya kahate Hain?
Online ko Hindi mein kya kahate Hain (ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते है)
Online ko Hindi mein kya kahate Hain ये जानने के लिए ऑनलाइन के शाब्दिक अर्थ को जानना जरूरी है। ऑनलाइन दो शब्दों का मेल है ऑन+लाइन, ऑन का अर्थ है शुरू या चालू जबकि लाइन का अर्थ है सक्रिय करना। अन्य शब्दो में कहे तो, इंटरनेट और कम्प्यूटर से सीधा सक्रिय संचार संपर्क ही ऑनलाइन कहलाता है।
वैसे मैंने online ko Hindi mein kya kahate Hain इसका सही जवाब जानने के लिए खुद इंटरनेट पर बहुत से वेबसाइटों को खंगाला और कुछ tools का भी इस्तेमाल किया लेकिन उनसे प्राप्त जवाब बहुत ही अजीब और हास्यप्रद मिले। चलिए जानते है कि मुझे कहा से क्या जवाब मिला!
साल का सबसे बड़ा दिन कौन सा होता हैं | Sabse bada din kab hota hai – जानें विस्तार से
Google translate के अनुसार Online ko Hindi mein kya kahate Hain
मुझे जब भी किसी इंग्लिश शब्द का हिंदी translate मालूम करना रहेता है तो सबसे पहले मैं गूगल ट्रांसलेटर टूल का ही इस्तेमाल करता हूं क्योंकि यह बहुत सरल होता है। जब मैंने गूगल ट्रांसलेटर में इंग्लिश तो हिंदी करते हुए ऑनलाइन (online) लिखा तो हिंदी में मुझे ऑनलाइन ही जवाब प्राप्त हुआ। इसका मतलब की गूगल ट्रांसलेटर के हिसाब से ऑनलाइन को हिंदी में ऑनलाइन ही कहते है। यह उत्तर मुझे सही नहीं लगा और मैंने अगले वेबसाइट टूल में online ko Hindi mein kya kahate Hain का हिंदी जवाब जानने के लिए विजिट किया।
Shabdkosh.com के अनुसार Online ka Hindi meaning
शब्दकोश के अनुसार भी ऑनलाइन को हिंदी में ऑनलाइन ही कहा जाता है। वैसे तो यह वेबसाइट इंग्लिश टू हिंदी ट्रांसलेट के मामले में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट है लेकिन इसका भी जवाब भी मुझे ठीक न लगा। अब मेरी उत्सुकता धीरे धीरे बाद रही थी यह जानने को की online ko Hindi mein kya kahate Hain?
Hindi 2 dictionary के अनुसार Online ko Hindi mein kya kahate Hain
जब हमने 2 महत्वपूर्ण और सबसे अधिक लोकप्रिय वेबसाइट पर online का हिंदी में मतलब जानने के लिए विजिट किया तो उन दोनों का जवाब लगभग एक ही था और मुझे उनके जवाब से संतुष्टि नहीं मिली। और मैंने हिंदी 2 डिक्शनरी में जवाब जानने के लिए विजिट किया और यह पर मुझे अपने सवाल का जवाब मिला लेकिन वो भी पुर्नरूप से सटीक जवाब नहीं था किन्तु ठीक ही था।
जब हिंदी टू डिक्शनरी में online ko Hindi mein kya kahate Hain जानने के लिए विजिट किया तो उसका उत्तर कुछ इस प्रकार था, ” कम्प्यूटर अथवा इंटरनेट से सीधा संचार संपर्क में होना ही ऑनलाइन कहलाता है।”
अब आप अंदाजा लगा सकते है कि गूगल ट्रांसलेटर जैसी बड़ी वेबसाइट में online ko Hindi mein kya kahate Hain का उचित जवाब नहीं मिला लेकिन हिंदी टू डिक्शनरी में बड़े ही आसानी से संतुष्ट करने वाला जवाब प्राप्त हो गया। शायद हिंदी टू डिक्शनरी का भारत में इसी वजह से ज्यादा उपयोग किया जाता हैं क्योंकि यह सही जवाब देने में सक्षम है।
Vocal के अनुसार online का मतलब
Quora के अनुसार online का Hindi matalab
यूट्यूब वीडियो पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार online in hindi
ऑनलाइन क्या है?
ऑनलाइन एक इंग्लिश शब्द है जिसका प्रयोग साधारण बोलचाल करते समय और इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय करते है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय जब हम इस शब्द का प्रयोग करते है तो यह एक प्रकार से टेक्निकल वर्ड बन जाता है।
अन्य शब्दो में कहे तो ऑनलाइन एक प्रकार का टेक्निकल वर्ड है जो इंटरनेट की दुनिया से सदैव जुड़ा हुआ रहता है और एक संचार संपर्क के साधन के रूप में कार्य करता है।
इंटरनेट का प्रयोग व्यक्ति अथवा कोई संस्था तभी कर सकती है जब वो ऑनलाइन रहेगी अर्थात् इंटरनेट से सीधा संचार संपर्क करके किसी भी प्रकार की सेवा व सहायता लिया और दिया जाता है। जैसे किसी भी व्यक्ति को यदि पैसे ट्रांसफर करने है तो इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन रहते हुए ही संभव होता है।
ऑनलाइन की परिभाषा
जैसा कि मैंने आपको ऊपर online ko Hindi mein kya kahate Hain के बारे बताने का प्रयास किया और जिसमे यह स्पष्ट हो गया कि ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते है। लेकिन अभी भी ऑनलाइन की कोई उचित परिभाषा हमे ज्ञात नहीं हुई। ऐसा इस लिए क्योंकि कुछ शब्द एसे होते है जिनका सही अर्थ अथवा उसका अनुवाद खोज पाना मुश्किल होता है। लेकिन कुछ भी हो हर एक शब्द की एक परिभाषा अवश्य होती है।
मैंने सभी जानकारियों को पढ़ने और विश्लेषण करने के बाद एक सरल परिभाषा तैयार कि है जो ऑनलाइन शब्द के लिए मेरे हिसाब से उचित है।
“किसी कम्प्यूटर पर अथवा अन्य किसी उपकरण पर जहा इंटरनेट का उपयोग संचार संपर्क के लिए किसी उपयोगकर्ता द्वारा सक्रिय रहते हुए (Active/Online) सीधा प्रयोग किया जाता है वह स्थिति ऑनलाइन कहलाती है।”
उदाहरण, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग, ईमेल, सोशल मीडिया आदि का उपयोग बिना इंटरनेट पर एक्टिव अथवा ऑनलाइन के नहीं संभव है।
ऑनलाइन शब्द का आमतौर पर प्रयोग इंटरनेट पर उपलब्ध सेवाओं जैसे बैंकिंग, सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग व खरीदारी, अन्य जानकारी खोजने के लिए किया जाता है। यह एक आसान और सुविधाजनक तकनीकी तरीका है जिसकी सहायता से इंटरनेट पर उपलब्ध सेवाओं का उपयोग किया जाता है।
ऑनलाइन का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है?
ऑनलाइन हम इंटरनेट पर किसी व्यक्ति अथवा संगठन से सीधा संचार संपर्क कर सकते हैं। जैसे किसी को ईमेल करना, सोशल मीडिया पर चैट अथवा मैसेज करना, और वीडियो कॉल का उपयोग किया जाता है।
वित्तीय संचार, ऑनलाइन इंटरनेट पर ऑनलाइन निवेश, वित्तीय लेनदेन, बैंकिंग और शॉपिंग के लिए वित्तीय संचार में सहायक।
शिक्षा और रोजगार, वर्तमान समय में इंटरनेट पर घर बैठे शिक्षा ग्रहण किया जाना और अपने इच्छा अनुसार कोर्स में प्रवेश लेकर उसकी पढ़ाई इंटरनेट पर ऑनलाइन ही कर पाते है। साथ ही ऐसे कई कंपनियां है को अब घर बैठे लोगों को रोजगार दे रही है जिसका सीधा संपर्क इंटरनेट से है और यह सब तभी संभव हो पता है जब व्यक्ति ऑनलाइन एक्टिव रहता है।
मनोरंजन के साधन जैसे यूट्यूब, और समाचार व यात्रा जैसी सेवाएं सब कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है और इसका उपयोग तभी संभव है जब व्यक्ति ऑनलाइन एक्टिव होते हुए इंटरनेट का प्रयोग करता है।
FAQs:
Online ko Hindi mein kya kahate Hain?
निष्कर्ष:
ऊपर के सभी जवाबो को जानने और समझने के बाद अब बात आती है कि निष्कर्ष की! जैसा कि हम सभी ने online ko Hindi mein kya kahate Hain के बारे में बहुत कुछ जाना और समझा। जिससे यह स्पष्ट होता है कि ऑनलाइन और इंटरनेट एक दूसरे के पूरक है। और दोनों में से किसी भी एक को अलग कर दिया जाए तो इंटरनेट का लाभ उठा पाना असंभव हो जाता है।
ऑनलाइन दो शब्दों का मेल है on and line
On का मतलब चालू
Line ka मतलब रेखा
किन्तु इंटरनेट का जहा प्रयोग होता है वहां पर इनका अर्थ बदल जाता है, वहा पर ऑनलाइन का अर्थ सक्रिय रहना होता है।
आशा करता हूं दोस्तो आपको online ko Hindi mein kya kahate Hain का उचित जवाब मिल गया होगा।
अब आपकी बारी है और आप अपने दोस्तो से ऑनलाइन का हिंदी मतलब पूछ कर उनका सिर चकरा सकते है क्योंकि ऐसे ऊटपटांग सवालों का जवाब पढ़ाकू से पढ़ाकू दोस्त भी देने में असमर्थ हो जाता है।
1 thought on “(2024) Online ko hindi mein kya kahate hain- [ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते है]”