16 सोमवार व्रत के फायदे क्या है और इसे करने के लाभ क्या है आप सभी लोगों को पता ही होगा कि सोलह सोमवार {Solah Somvar Vrat} का व्रत हमारे भगवान भोलेनाथ के लिए किया जाता है। और जो आदमी जो मनुष्य लड़की या स्त्री इस व्रत को श्रद्धा पूर्वक और पवन तरीके से पूजा करती है।
और इस व्रत को पूरा करती है उसे बहुत ही लाभ की प्राप्ति होती है। इस व्रत से जुड़े कई तरह के रहस्य हैं इस व्रत को करने के अनेक फायदे हैं अगर आप अपने जीवन में एक बार भी सोलह सोमवार का व्रत कर रखते हैं। तो आपको बहुत ही अधिक लाभ की प्राप्ति होगी।
और इसे लड़कियां बहुत ही अधिक संख्या में इस व्रत को करती है कहा जाता है कि 16 सोमवारी का व्रत लड़कियों के लिए ही ज्यादातर है तो चलिए जानते हैं। सोलह सोमवार व्रत [Solah Somvar Vrat] की पूरी जानकारी इस करने के फायदे किस तरह से कर सकते हैं और करने के लिए क्या-क्या सामग्री की जरूरी पड़ेग
16 सोमवारी व्रत में क्या-क्या चीज खाना चाहिए
सोलह सोमवार व्रत में क्या-क्या खाना चाहिए यह तो पता ही होगा कि हमारे हिंदू धर्म में पाव करना बहुत ही कठिन है इसके लिए कुछ नियम का पालन करना भी जरूरी रहता है।
इस तरह सोलह सोमवारी व्रत में भी किस चीज का सेवन करें। इसका भी एक विशेष उल्लेख है सोलह सोमवार व्रत में खाने के लिए आपको खोवा और लाई और फलहार रहे हैं। साथ में पेठा का सेवन करें सोलह सोमवार व्रत में खाने का विशेष ध्यान रखें
सोलह सोमवारी व्रत में क्या-क्या चीज नहीं खाना चाहिए
सोलह सोमवारी व्रत में क्या-क्या चीज नहीं खाना चाहिए हमको तो हमने बताया ही है कि हिंदू धर्म में पर्व करने के लिए खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना है तो इसमें आता और नमक को भूलकर भी सेवन नहीं करना चाहिए।
साथ में आलू और चावल का भी सेवन फुल कर भी मत करिएगा सब्जी सूजी बेसन और मसालेदार चीजों का सेवन भूल कर भी ना करें खिचड़ी खाना भी माना है तो यह है 16 सोमवारी व्रत में नहीं खाने वाले सामग्रियों के नाम जो बिल्कुल नही खाना ह
मार्कण्डेय पुराण : नरक भोगकर आये हुए लोगों की ये हैं 9 पहचान
16 सोमवार व्रत के नियम
सोलह सोमवार व्रत के नियम कौन-कौन से हैं चलिए यह भी जान लेते हैं 16 स्वर्ण व्रत बहुत ही कठिन माना जाता है इसलिए जो व्यक्ति को इस व्रत को करना है वह सोलह सोमवार का व्रत का संकल्प लेकर उसे पूरा करें इससे बीच में छोड़ना नहीं चाहिए नहीं तो व्रत व्यर्थ में चला जाता और इसका कोई पुण्य नहीं मिलता।
और ना ही कोई फायदे जो व्यक्ति सोलह सोमवारी का व्रत [Solah Somvar Vrat] करता है वह उसी स्थान पर बैठकर प्रसाद का ग्रहण करता है और पूजा के बीच में उठना भी अशुभ माना जाता है जो व्यक्ति इस व्रत को करता है उसे ब्रांच चार्ज का पालन भी करना चाहिए
सोलह सोमवार का व्रत कैसे करते हैं?
16 सोमवारी व्रत का पूजा करने के लिए शिवलिंग का अभिषेक करें चाल तथा जिस जल से शिवलिंग का अभिषेक करें उसे जल में शहद और दही और दूध मिला लेना चाहिए हर सोमवार को पूजा एक ही समय पर करना और रखना चाहिए।
अभिषेक करने के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहे सोलह सोमवारी व्रत का प्रसाद पहले दिन ही बना ले जो पूरे 16 सोमवारी तक इस प्रसाद का ग्रहण करें और भोलेनाथ का भोग लगे
16 सोमवार व्रत में क्या क्या सामान लगता है?
16 सोमवारी व्रत के लिए कुछ विशेष चीज की ज़रूरतें पड़ती है वैसे तो भगवान भोलेनाथ पर सब लोग कुछ भी चढ़ा देते हैं तो भगवान भोले खुशी हो जाते हैंपर सोलह सोमवारी के लिए कुछ अलग से चीज चाहिए जो भोले बाबा को अत्यंत प्रिय है ।
16 सोमवार व्रत में शिवलिंग पंचामृत दूध दही घी शहद शक्कर जानू दीप धतूरा इत्र रोड़ी अश्वगंधा सफेद वस्त्र वीरपट पर धूप पुष्प सफेद चंदन भांग भस्म गन्ने का रस फल मिठाई मां पार्वती की 16 सिंगर की सामग्री जिसमें चूड़ी बिंदु चुनरी पायल बिछिया मेहंदी कुमकुम सिंदूर काजल जैसे कुछ विशेष सामग्रियों की जरूरत पड़ती है और भी कुछ सामान है जो सोलह सोमवार व्रत के लिए बहुत ही जरूरी है।
सोलह सोमवारी का व्रत लड़कियां क्यों अधिक करती है
16 सोमवारी का व्रत लड़कियां अधिक उत्साह और लगन के साथ करती है इसका एक कारण है की लड़कियां अपने लिए भगवान भोलेनाथ की तरह ही एक सुंदर सुशील और गुणवान पति की प्राप्ति के लिए यह सोलह सोमवारी का व्रत करती है।
तथा अपने पति की दीर्घायु के लिए भी इस व्रत को किया जाता है ऐसा हिंदू धर्म में माना जाता है की लड़कियों को सोलह सोमवार का व्रत रखने से अच्छी पति की प्राप्ति होती है जो महिला सावन के सोमवार का व्रत करते हैं उन्हें और अधिक ही अच्छे पति की प्राप्ति होती है
ईशावास्य उपनिषद PDF से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
16 सोमवार व्रत करने के फायदे
अगर आप साल में एक बार 16 सोमवार का व्रत पूजा ध्यान ध्यान और श्रद्धा पूर्वक करते हैं तो भगवान भोलेनाथ उसे व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति करते हैं और उसे व्यक्ति को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है इस व्रत को करने से आपके मन में संतुष्टि और शांति की प्राप्ति होती है।
जिन लोगों की जन्म कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है उन्हें चंद्रमा से लाभ पाने के लिए 16 सोमवार का व्रत का पालन करना चाहिए अपने मां-बाप की स्वास्थ्य के लिए लोग 16 सोमवार का व्रत भी करते हैं। जो व्यक्ति भी 16 सोमवार का व्रत करता है और उसे बढ़िया ढंग से पालन करता है।
उसमें जो सामग्री है वह बढ़िया से भगवान भोलेनाथ को भोग लगता है तो उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है उसे व्यक्ति के मन में जो भी विचार हैं जिस तरह के विचार हैं उसे सब की प्राप्ति उसे व्यक्ति को अवश्य अवश्य होता है 16 सोमवार का व्रत एक बार स्वयं गणपति जी ने भी किया था मां पार्वती ने भी किए थे और भी कई देवी देवता है जो 16 सोमवार का व्रत रख चुके हैं
3 thoughts on “कब और कैसे शुरू करें सोलह सोमवार का व्रत, जानें पूजा विधि सहित अन्य जानकारी”