About Us

Kikahani.in एक ऐसी साइट है जो भारत की रोचक कहानियों से संबंधित लेख साझा करते है को बहुत ही मजेदार, प्रेरणादायक, और ज्ञानवर्धक होती है। यहां पर आपको हर तरह की कहानियां मिलेंगी, जैसे बच्चो की कहानियां, रोमांचक कहानियां, भूत प्रेत कहानियां, विज्ञान कथाएं, पौराणिक कथाएं और अन्य बहुत सारी कहानियां हैं जिन्हें इस वेबसाइट के माध्यम से साझा किया जाता है। अतः आप चाहे तो अपने पसंद की कहानियों का चयन करके उन्हें पड़ सकते है और चाहे तो बच्चो को सुना सकते है।

इस साइट Kikahani पर विभिन्न विषयों से जुड़ी कहानियां उपलब्ध हैं जैसे उपन्यास, कविताएं, वास्तविक घटनाओं पर आधारित कहानियां आदि।

हमारे इस साइट पर आप लेखकों के द्वारा लिखित कहानियों का आनंद ले सकते है जो बहुत ही ज्यादा मनोरंजक होती है। आपको मनोरंजक कहानियों के साथ साथ कुछ न कुछ सीखने को भी मिलता है जो आपके जीवन को बहुत ही अच्छा अनुभव प्रदान करता है।

Kikahani.in – Author

[Vednidhi Kumar – Founder]

नमस्कार साथियों, मेरा नाम Vednidhi Kumar है। मैं पेशे से एक SEO Freelancer, content writer और Blogger हूं।

मुझे इंटरनेट से संबंधित कार्य करना बहुत पसंद है साथ ही मुझे धार्मिक और पौराणिक कथाओं के बारे में अध्यन करना और पूजा पाठ से संबंधित जानकारी एकत्रित करके लोगो के साथ अपना अनुभव साझा करना बहुत अच्छा लगता है।

kikahani.in की शुरुआत करने का एकमात्र उद्देश्य अपनी जानकारी को लोगो के साथ ब्लॉग के माध्यम से साझा करना और कथा कहानियों को साझा करना था। ताकि मेरे जैसे अन्य लोगो को भी जिन्हे कहानियां पढ़ना सुनना पसंद है उनको अच्छी अच्छी हिंदी कहानी प्राप्त हो सके।

इस वेबसाइट की सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट पर लिखी गई कहानियों पर अपनी राय कॉमेंट के माध्यम से अवश्य शेयर करे। जब आप अपना महत्वपूर्ण कॉमेंट अथवा कोई भी राय हमे देते है तो इससे हमारा और हमारे पूरे टीम का मनोबल बढ़ता है और हम और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित होते है। 

आपका कॉमेंट व राय हमारे लिए ऑक्सीजन का काम करता है जिससे हमारे कार्य को एक उम्मीद मिलती है और बेहतर तरीके से हम आप तक अपने कहानियों को पहुंचने का प्रयास करते हैं। इस लिए आपसे निवेदन 🙏  है कि अपनी राय हमे अवश्य दे और आपको हमारे कहानियों को पढ़ कर क्या अनुभव होता है उसे कॉमेंट के माध्यम से अवश्य शेयर करें।

Thank You

Vednidhi Kumar.
(Founder of this website)