श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार कब और क्यों मनाया जाता है?

श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की आठवीं दिन पर मनाते हैं। और इस दिन को अष्टमीं भी कहते हैं।

Circled Dot
Green Bulb

भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म दिवस के रूप में जन्माष्टमी का पवित्र एवं पावन त्यौहार को हम सब हिंदू भाई-बहन मनाते हैं।

Circled Dot
Green Bulb

भगवान कृष्ण के माता-पिता दो इंसान नहीं बल्कि चार इंसान को माना जाता है। 

उनके जन्म देने वाले माता-पिता कोई और थे तथा उनके लालन-पालन करने वाले माता-पिता कोई और थे।

जन्म देने वाले माता-पिता का नाम देवकी और वासुदेव थे। तथा लालन पालन करने वाले माता-पिता का नाम माता यशोदा और बाबा नंदलाल था।

श्री कृष्णा हमारे भगवान श्री हरि विष्णु के अवतार थे। और द्वापर में जन्म लेकर दुष्ट और पापी कंस का वध करने के लिए आए थे।

हिंदू धर्म में सबसे पवन एवं पूज्य माने जाने वाला त्योहार जन्माष्टमी को बहुत ही धूमधाम तरीके से मनाया जाता है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत करने के लिए हम लोग उपवास रखते हैं है। तथा श्री कृष्ण के प्रेम और भक्ति में लीन होकर लोग गीत गाते हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत करने के बाकी नियम के बारे में जानने के लिए क्लिक करें...