दुनिया के सबसे महंगे फल..कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

आम को भले ही फलों का राजा कहा जाता हो लेकिन..

दुनियां में कुछ ऐसे फल हैं जिन्हें आम लोगों को खरीदने में नानी याद आ जाए

यूबरी खरबूजा, जिसे दुनिया में सबसे महंगे फलों में से एक माना जाता है.

जापान के यूबारी में उगने वाले इस खरबूज की कीमत 10 से 20 रुपए लाख तक की होती है.

रूबी रोमन अंगूर का उत्पादन जापान में ही होता है.

रूबी रोमन अंगूर की कीमत लगभग 6 लाख रुपए तक होती है.

एग ऑफ द सन, जापान में इस नाम का एक आम होता है.

हर एक आम का वजन 350 ग्राम होता है जिसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपए तक होती है.

दुर्लभ डेनसुक तरबूज भी जापान में पाया जाता है जिसकी कीमत 4 लाख रुपए तक होती है.

मजेदार और ज्ञानवर्धक स्टोरीज पढ़ने  के लिए यहां क्लिक करें..