सड़क पर क्यों होती है सफेद पीली पट्टियां और लाइन ज्यादातर लोगों को नहीं है पता मतलब.

भारत की सड़कों पर बनी ये लाइन चालकों की सुरक्षा के लिए बनाई जाती है।

Circled Dot
Green Bulb

सफेद सिंगल सीधी लाइन - सड़क के इस लाइन पर गाडियां यू टर्न और ओवरटेक नहीं कर सकती.

Circled Dot
Green Bulb

ऐसे रोड आम तौर पर पहाड़ी इलाकों में होती है।.

सफेद पट्टियां- इस तरह के रोड पर गाड़ियों के ओवरटेक, यू टर्न और लेन बदलने के लिए सफेद पत्तियां होती है.

पीली सिंगल सीधी लाइन - इन सड़कों पर गाडियां एक दूसरे को ओवरटेक कर सकती है। लेकिन ड्राइव उन्हें अपने ही साइड करना होता हैं।

दो सीधी पीली लाइनें - यह लाइन बहुत ही सख्त मानी जाती है।

इस लाइन में वाहन ओवरटेक, लेन बदलना, यू टर्न लेना सख्त मना है. वाहन अपनी लेन में भी किसी अन्य गाड़ी को ओवरटेक नहीं कर सकते.

पीली पट्टियां- इन सड़कों पर वाहन दूसरी तरफ जाकर भी ओवरटेकिंग ले सकते हैं यूटर्न भी चालक के सकता है।

मजेदार और ज्ञानवर्धक स्टोरीज पढ़ने  के लिए यहां क्लिक करें..